फिरोजाबाद, जून 9 -- भीषण गर्मी में हो रही अंधाधुंध कटौती को लेकर लोगों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को बिजली की समस्या से परेशान लोगों ने सुबह होते ही बिजलीघर पर पहुंचे। गुस्साए लोगों ने घेराव करते हुए न केवल हंगामा किया बल्कि जमकर नारेबाजी थी। ककरऊ कोठी विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत कई क्षेत्र में पिछले काफी समय से विद्युत कटौती को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का यह गुस्सा आज घरों से निकलकर सड़कों पर आ गया। ब्रह्मपुरी क्षेत्र के काफी संख्या में लोगों ने नारेबाजी करते हुए विद्युत उपकेंद्र पर अधिकारी एवं कर्मचारियों का घेराव करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों का कहना था कि विद्युत कटौती से जहां लोग गर्मी के कारण बुरी तरह परेशान हैं तो वहीं पानी की समस्या ने इसकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। लोगों का कहना है कि बिना किसी...