बिजनौर, जून 12 -- नूरपुर। भीषण गर्मी के चलते पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। बिजली की अत्यधिक खपत के कारण कस्बे के तीनों फीडर के अतिरिक्त बिजलीघर का मुख्य ट्रांसफार्मर भी ओवरलोड होने के कारण गर्म हो रहा है। ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए बार बार ट्रिपिंग के साथ ही कूलर और पंखों का प्रयोग किया जा रहा है। पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष प्रणयमनु गुप्ता, पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मुकुल गुप्ता रालोद नेता चौधरी अजयवीर सिंह एवं भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी अमरपाल सिंह ने मांग की है कि किसानों की फसल सुरक्षा एवं गर्मी से निज़ात के लिए मुख्य बिजलीघर के ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...