एटा, मई 21 -- भीषण गर्मी में बिजली घर में लगे उपकरण भी गर्म होकर तेज धमाके के साथ फाल्ट कर रहे हैं। उपकरणों पर क्षमता से अधिक लोड पड़ने से शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा रही है। इससे शहर के लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को सुबह शहर के कोतवाली देहात बिजलीघर में गली वीसीवी मशीन तेज फाल्ट के साथ खराब हो गई। इस मशीन के खराब हो जाने से बिजलीघर के सभी फीडर ब्रेकडाउन हो गए। इस कारण शहर के साढ़े दस हजार से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई। अचानक मशीन में फाल्ट हो जाने की सूचना पर तत्काल विद्युत वितरण नगरीय उपखंड अधिकारी प्रथम दिलीप कुमार भारती बिजलीघर पहुंचे। जहां बिजलीघर जेई मनीष कुमार सहित कई बिजली इंजीनियरों की टीम ने फाल्ट होने से खराब हुई वीसीवी मशीन को लगभग दो घंटे में दुरुस्त कर लिया। इस दरमियान कोतवाली देहात बिजलीघर से ...