बागपत, जून 27 -- अमीनगर सराय। सिंघावली अहीर बिजली घर की मशीन में छिपकली घुसने पर फाल्ट के चलते तीन गावो की बिजली आपूर्ति करीब बारह घंटे तक बाधित रही। जिसके चलते ग्रामीणों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार की सुबह सिंघावली बिजली घर पर सुबह करीब सात बजे मशीन के अंदर छिपकली घुस गई जिसके चलते मशीन में फाल्ट हो गया और इस मशीन से जुडे सिंघावली अहीर, सेडभर, नवादा गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया लेकिन देर शाम तक आर्पूित बहाल नहीं हो सकी जिससे भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पानी व पशुओं के चारे की समस्या तक से जूझना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद देर रात जाकर विद्युत आपूर्ति बहाल हो पाई। बिजली अधिकारियों ने बताया कि मशीन के अन्दर छिपकली चली जाने से फाल्ट हो गया था जिसके मैकेनिक ...