बागपत, जून 27 -- गुरुवार की दोपहर से देर रात्रि तक शहर की विद्युत आपूर्ति पटरी से उतरी रही। बिजलीघर की मशीनों में फाल्ट आने के बाद घँटों तक आधे शहर में बिजली संकट गहराया रहा। इससे गुस्साए लोगों ने बिजलीघर पहुँच रात्रि में हंगामा तक किया। दरअसल, पिछले एक माह से शहर-देहात की विद्युत आपूर्ति बेपटरी चल रही है। घंटों-घंटों तक की विद्युत कटौती, लो वोल्टेज की समस्या ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है। गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे आधे शहर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। जगज-जगह लाइनों में आए फाल्ट को ठीक करने में विद्युतकर्मी जुट गए। शाम होते होते बिजरौल रोड, भगवान महावीर मार्ग, शाहमल एनक्लेव, डाकघर मार्ग, गांधी रोड, रामबाग कालोनी, मधुबन कालोनी, पटेल नगर, खत्री गली आदि स्थानों की बिजली बाधित होने से लोगों के घरों, दुकानों के इन्वर्टर तक ठप जो गए। बत...