अमरोहा, जून 2 -- भाजपा डिडौली मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा संदीप पंवार ने राज्य मंत्री ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा डा़ सोमेंद्र तोमर से रविवार को उनके मेरठ कार्यालय पर मुलाकत की। इसमें बुढनपुर विद्युत उपकेंद्र, सिवोरा की क्षमातावृद्धि कराने की मांग को लेकर मंडल अध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपा। कहा कि गर्मी में बिजलीघर की केवल पांच एमवीए क्षमता की मशीन पर ओवरलोड बढ़ने से कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुर्जर, शेखुपुरा गुर्जर, सिवौरा, जग्गा नंगला, ढेला नंगला, मिलक, डिडौली, शाहबाजपुर गुर्जर, कटाई, समेत दर्जनभर से ज्यादा गांवों में फसलें सूखने से किसानों की परेशानी बढ़ी हुई है। किसान संगठन आए दिन धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों समेत आम लोगों की परेशानी का देखते हुए बिजलीघर की क्षमता...