मुरादाबाद, जुलाई 12 -- भोजपुर। पीपलसाना और भोजपुर के बीच में बना बिजलीघर और राजकीय पशु चिकित्सालय के रास्ते में बारिश का पानी भर जाने से लोगों को दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ता अपना बिल जमा करने के लिए बिजली घर तक नहीं पहुंच पाते हैं। किसान अपने पशुओं की दवाई लेने के लिए भी पशु चिकित्सालय तक जाने के लिए रास्ते में भर पानी से गुजर रहे हैं। पूर्व में ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...