हाथरस, अक्टूबर 18 -- बिजलीघरों पर जेई की रहेगी तैनाती, अफसर करेंगे आपूर्ति की मॉनिटरिंग -(A) बिजलीघरों पर जेई की रहेगी तैनाती, अफसर करेंगे आपूर्ति की मॉनिटरिंग बिजली विभाग ने दीपोत्सव पर्व को लेकर कर्मियों को दिए तत्काल फॉल्ट दूर करने के निर्देश हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। दीपोत्सव का पर्व रोशनी का पर्व है। इस दौरान बिजली सिस्टम पर लोड बढ़ जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आला अफसरों ने सभी जेई को सबस्टेशन पर तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अफसर खुद बिजली आपूर्ति की मॉनिटरिंग करेगे। विभागीय कर्मियों को पर्व के दौरान फॉल्ट की समस्या तत्काल दूर करने के निर्देश दिए हैं। ताकि त्योहार पर बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके। हाथरस जिले में 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। अब दिवाली के पर्व पर ...