कानपुर, जनवरी 31 -- कानपुर। यूपीपीसीएल के पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्कॉम के निजीकरण के विरेाध में जारी आंदोलन के तहत शुक्रवार को बड़ी तादाद में सिविल लाइंस स्थित केस्को मुख्यालय और दक्षिणांचल के गोविंद नगर स्थित चीफ इंजीनियर ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया गया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर हुए इस आंदोलन में कर्मचारी और अभियंता शामिल हुए। इन प्रदर्शनों में मांग की गई कि निजीकरण के मसले पर चल रहे आंदोलनों के बीच ऊर्जा मंत्रालय द्वारा गठित मंत्री समूह के अध्ययन और रिपोर्ट आने तक निजीकरण संबंधी सभी फैसलों को रद्द किए जाने की मांग की। केस्को के प्रदर्शन में भगवान मिश्रा, आरिफ बेग, कपिल मुनि प्रकाश, विजय त्रिपाठी, गौरव दीक्षित, रामशंकर मिश्रा, विष्णु पांडेय, हशमत उल्ला खान, शंभू, शिव शंकर, पवन, केके अवस्थी मौजूद रहे। दाक्षिणा...