वाराणसी, मई 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर गुरुवार को देशव्यापी प्रदर्शन किया गया। इसका पूर्वांचल में भी व्यापक असर रहा। भिखारीपुर स्थित हनुमान मंदिर पर सुबह 11 बजे से ही सभा शुरू हो गई। दोपहर बाद एमडी कार्यालय के मुख्य गेट का घेराव कर विरोध किया। सभा ने वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में सरकारी विभागों पर ही 14400 करोड़ रुपये का बिजली राजस्व बकाया है। घंटों चले प्रदर्शन में पावर कारपोरेशन और पूर्वांचल डिस्कॉम प्रबंधन के खिलाफ कर्मचारियों ने नारेबाजी की। निजीकरण के कुप्रभाव के बारे में चर्चा की गई। वहीं इसके विरोध के लिए हर तरह के आंदोलन का संकल्प लिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगी रही। डिस्कॉम प्रबंधन ने मुख्य गेट बंद कर दिया था। सभा में वक्ता...