आजमगढ़, जुलाई 7 -- आजमगढ़, संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को 222वें दिन भी धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान 9 जुलाई को निजीकरण के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करने का निर्णय लिया गया। कर्मचारियों ने कहा कि विद्युत नियामक आयोग पर दबाव डालकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के असंवैधानिक दस्तावेज का अनुमोदन कराया गया तो इसकी तीखी प्रतिक्रिया होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के एक लाख बिजली कर्मचारी, संविदाकर्मी, जूनियर इंजीनियर और अभियंता 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में पूरे दिन व्यापक विरोध प्रदर्शन करेंगे। धरना में मुख्य रूप से प्रभु नारायण पांडेय, धीरज पटेल, जय प्रकाश, वेदप्रकाश, रोशन यादव, रविशंकर गुप्ता, काशी नाथ गुप्ता...