फरीदाबाद, जून 27 -- पलवल,संवाददाता। मेघपुर बिजली सब स्टेशन पर काम करते समय सहायक बजलीकर्मी की मौत से गुस्साए परिजनों ने गुरुवार को जिला नागरिक अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इसके बाद सोहना-पलवल रोड को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। अधिकारियों के समझाने के बाद जाम खोला। गांव घुघेरा का रहने वाला हरकेश बिजली विभाग में सहायक लाइनमैन के तौर पर कार्यरत था। बुधवार को वह मेघपुर सब स्टेशन में बिजली का काम कर रहा था। तभी अचानक उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद उसके शव को जिला नागरिक अस्पताल लाया गया और परिजनों को सूचित किया गया। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बिजली अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना था कि जब सब स्टेशन पर काम चल रहा था, तो अचानक बिजली कैसे आ गई। परिजनों ने पहले शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था...