लखनऊ, जुलाई 21 -- लेसा के जीटीआई उपकेंद्र में तैनात एसएसओ (सबस्टेशन ऑपरेटर) धर्मेंद्र कुमार शर्मा का ड्यूटी के दौरान सोते हुए वीडियो वायरल हुआ। पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष गोयल के निर्देश पर एक्सईएन जयप्रकाश ने आरोपी कर्मचारी को निलंबित कर दिया। निलंबित कर्मचारी को रेजीडेंसी सब डिवीजन से संबंद्ध किया गया है। रेजीडेंसी डिवीजन के अंतर्गत जीटीआई उपकेंद्र के अंतर्गत धर्मेन्द्र कुमार शर्मा टीजी-2 (विद्युत) एसएसओ कार्यरत है। 20 जून को शाम चार से रात 12 बजे की ड्यूटी पर था। इस दौरान वह कुर्सी पर सोते हुए पाये गये। इसका वीडियो सोमवार को वायरल हो गया। आनन-फानन कॉरपोरेशन के चेयरमैन के निर्देश पर पूरे प्रकरण की जांच कराई गई। इसके बाद एक्सईएन ने आरोपी कर्मचारी को निलंबित करते हुए रेजीडेंसी सब डिवीजन से संबंद्ध किया। उन्होंने बताया कि पहले भी ड...