गोरखपुर, अप्रैल 16 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। बिजली निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति 16 अप्रैल से जन जागरण पखवाड़ा शुरू करेगा। इसमें सांसदों और विधायकों को ज्ञापन दो अभियान चलाया जाएगा। इसे लेकर मंगलवार को समिति ने विरोध सभा कर कर्मियों को जानकारी दी। समिति के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि निजीकरण के विरोध का मामला देश स्तर पर पहुंच चुका है। दिल्ली में हुए सम्मेलन में इसके विरोध में अलग-अलग उद्योगों के बीस राष्ट्रीय महासंघों ने निजीकरण की प्रक्रिया निरस्त करने का प्रस्ताव पारित किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि निजीकरण के विरोध में आंदोलन कर रहे बिजली कर्मियों का उत्पीड़न किया गया तो देश भर के करोड़ों कर्मचारी आंदोलन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...