लखनऊ, अप्रैल 21 -- नई व्यवस्था लागू - फेस-स्कैन और लाइव लोकेशन के लगाई जाएगी हाजिरी - लेसा समेत मध्यांचल के सभी जोन में नई व्यवस्था लागू लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग के कर्मचारी अब एप में चेहरा दिखाकर हाजिरी लगाएंगे। लेसा समेत मध्यांचल विद्युत निगम के सभी जोन में सोमवार से मुख्य अभियंता से लेकर लाइनमैन तक ने फेस स्कैन और लाइव लोकेशन के साथ नई व्यवस्था की शुरुआत की। अब रजिस्टर पर हाजिरी लगाकर गायब होने वाले या नहीं आने पर भी हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थित दर्ज करने वाले बिजली कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ेंगी। मध्यांचल विद्युत निगम में नई व्यवस्था के तहत मुख्य अभियंता से लेकर लाइनमैन तक को फेस स्कैन और लाइव लोकेशन हाजिरी लगानी होगी। सुबह के समय उपस्थित लगाने का समय भी सुबह साढ़े नौ बजे से 10 बजकर 10 मिनट तक होगा। अगर सुबिजलीकर्मी अब एप मे...