सीवान, नवम्बर 27 -- सीवान, एक संवाददाता। शहर के तरवारा मोड़ स्थित बिजली कंपनी के प्रमंडलीय कार्यालय के प्रांगण में बुधवार को संविधान दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर संविधान के आदर्शों व मूल्यों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्युत कार्यपालक अभियंता रौशन कुमार ने की। उन्होंने कहा कि संविधान देश की एकता और अखंडता का आधार है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को इसके नियमों का पालन करना चाहिए। मौके पर एडीओ अमिताभ कुमार, एकाउंट अफसर रजनीश मोहन, आईटी मैनेजर पंकज कुमार सिंह, ओएस ओमप्रकाश श्रीवास्तव, सहायक अभियंता रवि प्रकाश, प्रधान लिपिक माधव आनंद, अरविंद प्रियदर्शी, एकाउंट सहायक सुनील कुमार, प्रशांत कुमार, संदीप यादव, आरती कुमारी, कनीय लेखा सहायक सोनाली, लाइनमैन संजीव सिंह, सत्यप्रकाश, अश...