प्रयागराज, जून 30 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति प्रयागराज के सदस्यों ने सोमवार को निजीकरण का विरोध किया। संघर्ष समिति के पदाधिकारी इंजीनियर बीरेंद्र सिंह, शिवम रंजन, संदीप प्रजापति, राकेश वर्मा, रामेंद्र पांडेय, जवाहरलाल विश्वकर्मा, बीके पांडेय, अभय नाथ राय, अखिलेश शर्मा जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारी इंजीनियर एबी यादव, अभय यादव, शिवब्रत, दीव्येश सविता ने कहा कि आपातकाल लगाकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के टेंडर जारी करने की कोशिश में है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार टेंडर जारी होते ही बिजली कर्मी, जूनियर इंजीनियर और अभियंता किसानों तथा गरीब व मध्यमवर्गीय घरेलू उपभोक्ताओं के साथ मिलकर सामूहिक जेल भरो आंदोलन शुरू कर देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...