गोरखपुर, दिसम्बर 31 -- गोरखपुर। निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों ने बुधवार को बक्शीपुर उपखंड पर प्रदर्शन कर प्रबंधन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। साथ ही बिजली कर्मियों को रियायती दर पर मिल रही बिजली की सुविधा को पॉवर कारपोरेशन द्वारा समाप्त करने के आदेश पर बिजली कर्मियों ने आक्रोश जताया। संघर्ष समिति ने बताया कि पावर कारपोरेशन द्वारा 22 दिसंबर को जारी एक आदेश में कहा गया है कि समस्त बिजली कर्मियों और पेंशनरों के निवास पर हर हाल में स्मार्ट मीटर लगा दिया जाए अन्यथा की स्थिति में संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों पर प्रतिकूल कार्यवाही की जायेगी। संघर्ष समिति ने ऐलान किया कि बिजली के निजीकरण और उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध के साथ रियायती बिजली की सुविधा समाप्त करने के आदेश के विरोध में 01 जनवरी को बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर और अभि...