लखनऊ, जनवरी 27 -- -कारपोरेशन प्रबंधन पर लगाया अनावश्यक औद्योगिक अशांति पैदा करने का आरोप -मौनी अमावस्या के चलते 30 जनवरी तक प्रयागराज में स्थगित रहेगा आंदोलन लखनऊ, विशेष संवाददाता निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का प्रदर्शन जारी है। सोमवार को उन्होंने सभा कर मोमबत्ती जुलूस निकाले। मौनी अमावस्या के चलते प्रयागराज में 30 जनवरी तक कोई आंदोलन न करने की भी घोषणा की। वहीं प्रबंधन पर अनावश्यक औद्योगिक अशांति पैदा करने का आरोप लगाया है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा है कि प्रबंधन जानबूझ कर मौनी अमावस्या स्नान के पहले कर्मचारियों पर कार्यवाही करने का आदेश जारी कर अनावश्यक तौर पर औद्योगिक अशान्ति का वातावरण बना रहा है। संघर्ष समिति ने प्रयागराज के सभी बिजली कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे 30 जनवरी तक कोई आंदोलन नहीं करेंगे औ...