प्रयागराज, जून 16 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति प्रयागराज के सदस्यों ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास स्थित कार्यालय परिसर में निजीकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सदस्यों ने कहा कि पावर कारपोरेशन प्रबंधन की ओर से पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के लिए दिए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट को मंजूरी न दें और निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक लगाए। बिजली कर्मचारियों ने विद्युत नियामक आयोग से मांग की कि वह पावर कारपोरेशन के निजीकरण के प्रस्ताव को कोई मंजूरी न दे। विरोध प्रदर्शन में इंजीनियर बीरेंद्र सिंह आदि कर्मचारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...