लखनऊ, मार्च 9 -- राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन और विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ ने निजीकरण के विरोध में रविवार को संयुक्त रूप से गोखले मार्ग स्थित मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जेई संगठन के मध्यांचल अध्यक्ष डीके प्रजापति ने कहा कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्कॉम के निजीकरण से बिजली उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश ने बताया कि देश अथवा प्रदेश के जिन स्थानों पर पूर्व में निजीकरण का प्रयोग किए गए, वहां निजीकरण असफल रहा है। अधिशासी अभियंता शैलेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, मध्यांचल शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप मौर्य, लेसा के अध्यक्ष अरविंदर कुमार, लेसा ट्रांस के अध्यक्ष चंद्रशेखर, अंकित पांडेय, संतोष कुमार सहित कई सदस्य मौजूद थे।

हिंद...