वाराणसी, अप्रैल 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। निजीकरण के खिलाफ आंदोलन के तहत मंगलवार को विद्युतकर्मियों का फिर जुटान हुआ। इस दौरान भिखारीपुर स्थित एमडी कार्यालय परिसर का मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था। इस पर आंदोलनकारियों ने गेट पर ही विद्युत सुधार गोष्ठी एवं जनजागरण कार्यक्रम किया। पूर्वांचल के सभी जिलों से शामिल हुए संगठन के पदाधिकारियों ने चिलचिलाती धूप में घंटों अपनी बातें रखीं। वहीं, प्रबंध निदेशक के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य अभियंता अनिल कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपा गया। जूनियर अभियंता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि ऊर्जा मंत्री जिस प्रकार से निजीकरण करने पर आमादा है, इससे स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश की जनता को महंगी बिजली का भुगतान करना पड़ेगा। गुजरात से निजीकरण रूपी दिव्य पैकेज लेकर आए हैं जिसका अमृतपान आम जनता,...