वाराणसी, अगस्त 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से सभी बिजली दफ्तरों पर सोमवार को तिरंगे के साथ निजीकरण का विरोध किया गया। साथ ही बिजलीकर्मियों ने काकोरी कांड के अमर शहीद पं. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान, ठाकुर रोशन सिंह और राजेन्द्र लाहिड़ी को श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में सतत सुधार हुआ है। बिजलीकर्मियों के पिछले आठ वर्षों के प्रयास का परिणाम है कि घाटा 41% से घटकर 15% तक आ गया है, जो राष्ट्रीय मानक है। पहले सबसे अधिक बिजली आपूर्ति का कीर्तिमान महाराष्ट्र के पास था। आज उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करने वाला प्रान्त बन गया है। वक्ताओं ने कहा कि अमर शहीदों के सपनों के भारत में बिजली मौलिक अधिकार होना चाहिए। किसानों, गरीब और ...