लखनऊ, जून 15 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत संविदा मजदूर संगठन ने विद्युत निगमों के निजीकरण के विरोध में 17 जून से प्रस्तावित प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को स्थगित कर दिया गया है। महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष आरएस राय ने रविवार को बताया कि गर्मियों में उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सप्लाई के लिए यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान संगठन के प्रभारी पुनीत राय, दिनेश सिंह, विनोद कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...