गुड़गांव, अप्रैल 10 -- सोहना, संवाददाता। बिजली कर्मियों को पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ ने अपना समर्थन दिया है। पुलिस कार्रवाई के खिलाफ मंगलवार को बिजली कर्मियों के साथ सड़क पर उतरेंगे। बिजली निगम के टीम के साथ मारपीट करना, चोरी का केस बनाने में बाधा पहुंचाना और निगम की गाड़ी में से उपकरण लूटकर ले जाने के दर्ज मामले में अपराधिक धाराएं नहीं लगाने के विरोध में मंगलवार को बिजली कर्मी सड़कों पर उतरेंगे। वहीं अभी तक के आंदोलन में विफल रहे बिजली कर्मियों को सर्व कर्मचारी संघ ने अपना समर्थन दे दिया है। मंगलवार को बिजली कर्मियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नगर परिषद के सफाई कर्मी, जनस्वास्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग समेत अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारियों ने भी सर्व कर्मचारी स...