प्रयागराज, मई 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। आल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस एक्टू की ओर से मंगलवार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों के समर्थन में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में एक्टू के जिलाध्यक्ष कामरेड सिद्धेश्वर मिश्र ने कहा कि लम्बे समय से शांतिपूर्ण ढंग से बिजली कर्मचारी आंदोलन चला रहे हैं। सरकार कर्मचारियों के साथ किसी तरह का संवाद नहीं कर रही है। उन्होंने निजीकरण का निर्णय वापस लेने की मांग की। इस दौरान बलराम पटेल, राघवेन्द्र कुमार, सौरभ, रामकरन, राजू, शनि, विजय, अनिल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...