प्रयागराज, जून 1 -- बिजलीकर्मियों का निजीकरण का विरोध जारी है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति प्रयागराज के संयोजक इंजीनियर बीरेंद्र सिंह ने बताया कि निजीकरण के नाम पर हो रहे घोटालों पर पर्दा डालने के लिए अभियंताओं और कर्मचारियों का दमन किया जा रहा है। 16 किसान संगठन निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों के साथ आ गए हैं। चार जून को किसानों का विरोध प्रदर्शन भी साथ में होगा। किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि निजीकरण का विरोध कर रहे बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं का उत्पीड़न किया गया तो प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...