शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- जिले में बिजली निगम के उन कर्मचारियों पर अब शिकंजा कसने की तैयारी पूरी हो गई है, जो बिना मीटर के धड़ल्ले से बिजली का उपयोग कर रहे थे, उनके घरों में अब स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार ने बिजली कर्मियों के यहां मीटर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में बिजली निगम के करीब 550 कर्मचारियों के घर मीटर लगाए जाने थे, लेकिन कई बार निर्देश दिए जाने के बावजूद अब तक केवल 190 कर्मचारियों ने ही मीटर लगवाए हैं। शेष कर्मचारी मीटर लगवाने में लगातार आनाकानी कर रहे हैं। अधीक्षण अभियंता की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि एलएमवी-10 श्रेणी के सभी कर्मचारियों को स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य है। कर्मियों को समझाने के बावजूद मीटर न लगवाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अब विभागीय कार्रवाई की तैयारी भ...