लखनऊ, मई 28 -- लेसा व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने बुधवार को अमीनाबाद, चौक और काकोरी में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्र में कटिया लगाकर धड़ल्ले से बिजली चोरी हो रही थी। बिजलीकर्मियों के पहुंचते ही लोग घर की छत व छज्जों से कटिया हटाने लगे, लेकिन चेकिंग टीम ने वीडियोग्राफी बनाकर सभी अवैध कनेक्शन खंभे से काट दिये। इससे लोग घरों से बाहर निकल आये और कनेक्शन जोड़ने का दबाव डालने लगे, लेकिन कर्मचारियों ने अनसुना कर दिया। वहीं लेसा ने 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए लेसा ने बुधवार को चौक में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एसडीओ गुलरेज अली के नेतृत्व में टीम कश्मीरी मोहल्ला, महमूद नगर पहुंची। बिजलीकर्मियों को देखते ही लोग घरों की छत व छज्जों से कटिया हटाने लगे। वहीं कई लोग घर में ताला लगाकर भाग गये, लेकिन ...