लखनऊ, जुलाई 14 -- बिजलीकर्मियों के घरों में मीटर लगाने के विरोध में सोमवार को कर्मचारियों ने गोमतीनगर और जानकीपुरम जोन के मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव किया। नाराज कर्मचारियों ने ऊर्जा प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पावर कॉरपोरेशन के निर्देश पर राजधानी के गोमतीनगर, चिनहट, इंदिरानगर, मुंशीपुलिया, रहीमनगर, महानगर, विश्वविद्यालय, सीतापुर रोड, डालीगंज डिवीजन में बिजलीकर्मियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाएं जा रहे हैं। सोमवार को इंदिरानगर, गोमतीनगर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया गया, लेकिन गुस्साए कर्मचारियों ने स्मार्ट मीटर लगाने नहीं दिया। गुस्साए कर्मचारियों ने गोमतीनगर स्थित दोनों मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव किया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। मुख्य अभियंता बीपी सिंह ने बताया कि एलएमवी-10 के तहत सभी कर्मचारियों के घरों...