गोरखपुर, मई 25 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता निजीकरण के विरोध मे लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे बिजली निगम के कर्मचारियों के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल(राजद) आ गया है। राजद ने धरना-प्रदर्शन करने वाले बिजलीकर्मियों को पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन द्वारा बर्खास्त किये जाने वाली तुगलकी फरमान पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। राजद के प्रदेश महासचिव गौतम लाल श्रीवास्तव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बिजली निगम के निजीकरण के फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि पार्टी बिजली कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़ी है। निजीकरण के विरोध का समर्थन करती है। सरकार बिजली कर्मचारियों की मांगों को मान ले। उन्होंने कहा कि आंदोलन कर रहे कर्मचारियों को निकालने का आदेश पूरी तरह से अलोकतांत्रिक, तानाशाही, असंवैधानिक और मौलिक अधिकारों का हनन है...