अलीगढ़, मई 27 -- बिजलीकर्मियों के आंदोलन को किसान-मजदूर संगठनों का समर्थन फोटो.... अलीगढ़, संवाददाता। विद्युत विभाग के निजीकरण के खिलाफ चल रहे आंदोलन को अब व्यापक जनसमर्थन मिलने लगा है। मंगलवार को अलीगढ़ में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयुक्त नेतृत्व में लाला डिग्गी कार्यालय पर आयोजित विरोध सभा में सैकड़ों बिजली कर्मचारी जुटे। जिसमें किसान और मजदूर संगठनों के नेताओं ने भी हिस्सा लिया और निजीकरण को केवल कर्मचारियों ही नहीं, आम जनता और किसानों के हितों पर भी हमला बताया। कहा कि 28 मई तक जिले में जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सभा में बिजली एंप्लाइज यूनियन के नेता कॉमरेड सुरेंद्र सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय संयुक्त सचिव कॉमरेड चंद्रपाल सिंह, अलीगढ़ किसान सभा के नेता कॉमरेड...