प्रयागराज, मई 23 -- संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जार्जटाउन स्थित कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। संघर्ष समिति के पदाधिकारी ई. बीरेंद्र सिंह, शिवम रंजन, संदीप प्रजापति, राकेश वर्मा, आलोक यादव, जवाहरलाल विश्वकर्मा, बीके पांडेय, अभय नाथ राय, अखिलेश शर्मा, अभय यादव, शिवब्रत, दीव्येश सविता, एबी यादव आदि ने कहा कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड कार्मिक विनियमावली (अनुशासन एवं अपील) में पंचम संशोधन कर प्रबंधन ने यह अधिकार ले लिया है कि शांति पूर्वक आंदोलन कर रहे बिजली कर्मचारियों, अधिकारियों को बिना जांच के सीधे पदच्युत, सेवा समाप्ति या पदावनति किया जा सकता है। संघर्ष समिति ने इस आदेश को अलोकतांत्रिक, तानाशाही पूर्ण और बिजली कर्मियों के मौलिक अधिकारों का हनन बताते हुए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। बिजली कर्मचारियों का निजीक...