लखनऊ, फरवरी 16 -- पावर कॉरपोरेशेन में बिजलीकर्मियों की पदोन्नति और वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन ने रविवार को अमीनाबाद स्थित छेदीलाल धर्मशाला में वार्षिक अधिवेशन मनाया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष छोटे लाल दीक्षित ने बताया कि पावर कॉरपोरेशन के निजीकरण की अवधारणा को समाप्त किया जाए। पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्कॉम के निजीकरण प्रक्रिया को तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाकर राजस्व बढ़ाने और जनता को बेहतर बिजली देने के अभियान में सुरक्षा मुहैया कराकर मजबूती प्रदान की जाए। त्रुटिपूर्ण समयबद्ध वेतनमान ठीक कर समान के आदेश दिये जाए। उन्होंने बताया कि जनवरी 2000 में सरकार और बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के साथ हुए समझौते का पालन किया जाये। बिजलीकर्मियों को मिल रही बिजली सुविध...