पटना, जून 25 -- बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन की गुरुवार को होने वाली हड़ताल स्थगित कर दी गई है। यूनियन के महामंत्री मृगान्शु शेखर ने कहा कि बिजली कंपनी के सीएमडी मनोज सिंह और यूनियन के बीच वार्ता हुई, जिसमें सीएमडी ने सभी मांगों को ध्यान से सुना और मांग पत्र के एक-एक बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने निश्चित समय-सीमा के अंदर इसके समाधान के लिए 8 और 9 जुलाई को पुन: वार्ता के लिए बुलाया है। यूनियन वार्ता सौहार्दपूर्ण और मांगों पर विचार के लिए दिए गए आश्वासन के बाद तत्काल हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया है। अगली वार्ता के बाद निश्चित समयावधि में यदि कर्मियों की मांगें पूरी नहीं होती है तो यूनियन पुन: अपना संघर्ष तेज कर सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...