प्रयागराज, जून 17 -- प्रयागराज। विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन का प्रतिनिधिमंडल ने वेतन कटौती के विरोध में अधीक्षण अभियंता भरत सिंह से मुलाकात की। उन्होंने कंपनी को कड़ी चेतावनी देते हुए तत्काल वेतन देने को कहा। साथ ही कंपनी को विद्युत कर्मचारियों से कुशल व्यवहार रखने की सलाह दी। यह भी कहा कि अगर कंपनी मनमानी करेगी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिजलीकर्मियों ने आरोप लगाया था कि बिना वजह उनके वेतन से कटौती की गई है। इसके कारण बिजलीकर्मियों ने विरोध जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...