सीतापुर, जुलाई 10 -- सीतापुर, संवाददाता। बिजली के निजीकरण के विरोध में बुधवार को बिजलीकर्मियों ने सांकेतिक हड़ताल की। अधिशासी अभियंता प्रथम कार्यालय परिसर में जूनियर इंजीनियर और विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली कर्मचारियों, संविदा कर्मियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं ने निजीकरण के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण का निर्णय तत्काल निरस्त करने की मांग की। आज पूरे प्रदेश में निजीकरण के विरोध नारे लगे। बिजलीकर्मियों ने सांकेतिक हड़ताल के दौरान व्यापक विरोध प्रदर्शन किया और उप्र में किए जा रहे बाद बिजली के निजीकरण का निर्णय रद्द करने की मांग की। जिले में खंड प्रथम कार्यालय, सीतापुर पर बिजलीकर्मी उमड़ पड़े। बिजली कर्मचारियों, संविदाकर्मियों, जूनियर इं...