मथुरा, अप्रैल 18 -- मथुरा, केन्द्रीय महासचिव, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर निजीकरण के विरुद्ध चलाये जा रहे ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को क्षेत्रीय कार्यालय पर विद्युत सुधार गोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसमे वर्तमान में निजीकरण के विरुद्ध आगामी कार्यक्रम पर चर्चा, अवर अभियंता/प्रोन्नत अभियंताओं के समक्ष आ रहीं समस्याओं को लेकर विचार-मंथन किया गया। सभी सदस्यों द्वारा वितरण ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता को लेकर एकमत से वर्तमान नीति ट्रांसफार्मर फुंकेगा तो अधिकारी भी फुंकेगा का कड़ा विरोध किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह द्वारा बताया गया कि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता को कम किये जाने हेतु समुचित संसाधन उपलब्ध कराये जाने की महती आवश्यकता है, जिससे ट्रांसफार्मर का नियमित अनुरक्षण कराया जा सके। इसके...