रिषिकेष, सितम्बर 23 -- आपदा प्रबंधन के लिए नियुक्त प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने मंगलवार को पौड़ी जिले में आपदा से नुकसान के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंत्री को आपदा से हुई क्षति और राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश में आयोजित बैठक में मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि राज्य सरकार हर आपदा प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। जनता की सुरक्षा और सुविधाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर भविष्य में इस प्रकार की हानियों को कम करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करें। कहा कि इस समय पेयजल, बिजली, सड़क एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकताएं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हीकरण किया जाए...