चाईबासा, मई 6 -- चाईबासा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड का चौमुखी विकास हो रहा है। कहीं सड़कें नहीं थीं, आने-जाने में कितनी कठिनाई होती थी। कहीं बिजली नहीं थी, लोग अंधेरे में रहने को विवश थे। महिलाओं के लिए कोई योजना नहीं थी। शिक्षा का क्षेत्र पिछड़ा था। लेकिन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जब से झारखंड की कमान संभाली, तब से ये सारी सुविधाएं बेहतर होती जा रही हैं। यह बातें कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा ने चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टोंटो प्रखंड में डीएमएफटी मद से बनने वाली योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी व अन्य बुनियादी सुविधाओं के प्रति हमारी सरकार सजग और गंभीर है। इन योजनाओं के पूरा होने से इस क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। इससे विकास की ...