फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 2 -- कायमगंज, संवाददाता भारतीय किसान यूनियन स्वराज के दर्जनों पदाधिकारी मंगलवार को अपनी समस्याओं को लेकर तहसील पहुंचे जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कहा कि नवाबगंज क्षेत्र में एक किसान के खेत की प्रशासन द्वारा पैमाइश कराई गई थी। किसान ने खेत की सुरक्षा के लिए तार लगवाए थे, लेकिन आरोपित लोगों ने तार तोड़ दिए। इस संबंध में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपित लोग किसान को खेत पर न जाने की धमकी दे रहे हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली आने जाने का कोई निश्चित समय नहीं है। इसके साथ ही नवाबगंज क्षेत्र में किसानों को यूरिया भी समय पर उपलब्ध नहीं हो रही। उन्होंने यूरिया ब्लैक में 500 रुपये तक में बेचने की शिकायत की। किसान नेताओं ने कहा कि कायमगंज नगर सहित आसपास के क्षेत्रों म...