चक्रधरपुर, दिसम्बर 5 -- बंदगांव, संवाददाता बंदगंव प्रखंड की नकटी पंचायत के तुमलीगाउ़ा गांव में चार गांव के ग्रामीणों ने बिजली, पानी तथा सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीण मुंडा सिंगा बांकिरा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में तुमलीगाड़ा, सेरंगदा, जिलिंगबुरु तथा जेलखाना गांव के ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि सह नकटी पंचायत मुखिया मिथुन गागराई उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि यह चार गांव में सड़क बिजली पानी की समस्या है। यहां के लोग चुआं का पानी पीने में मजबूर है। सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों को बाजार तक जाना काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में लोग मुख्य सड़क तक नहीं पहुंच पाते हैं। जिसे बच्चों का पठन-पाठन बाधित रहता है। बैठक में ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि सह मुखिया मिथुन गागर...