हल्द्वानी, अक्टूबर 31 -- हल्द्वानी, संवाददाता। बिजली और पानी का बिल जमा नहीं करने वाले ब्लैक लिस्ट होंगे। ऊर्जा निगम ने बिल जमा नहीं करने वालों के कनेक्शन काटने शुरू कर दिए है। इसके बाद भी बिल नहीं देने पर इन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद विभाग दुबारा नया कनेक्शन नहीं देगा। वहीं जल संस्थान ने भी बकाए की वसूली के लिए सूची बनानी शुरू कर दी है। शहर और ग्रामीण इलाकों में कई उपभोक्ता लंबे समय से बिजली और पानी के बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं। जिससे विभागों का आर्थिक नुकसान हो रहा है। ऊर्जा निगम ने बिलों की वसूली के लिए अभियान शुरू कर दिया है। नोटिस के बाद भी बिल नहीं देने वाले घरों के कनेक्शन काटे जा रहे है। इसके बाद भी निर्धारित समय में भुगतान नहीं देने पर उपभोक्ताओें को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इसके बाद ...