रुडकी, नवम्बर 26 -- नगर पंचायत कलियर में बुधवार को आयोजित बोर्ड बैठक में सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट मरम्मत, जलनिकासी और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित नगर विकास के विभिन्न प्रस्ताव पास हुए। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष समीना खातून ने की। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि बोर्ड बैठक में नगर विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई है। बैठक में सलीम प्रधान, सत्तार अहमद, अमीर आज़म, जावेद साबरी, रहीस अहमद, डॉ. शहजाद, इस्तेकार प्रधान, अहसान कुरैशी, गौरव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...