मऊ, अप्रैल 18 -- मऊ। घोसी तहसील अंतर्गत मझवारा क्षेत्र का ग्राम पंचायत पवनी इन दिनों बिजली, पानी और जल निकासी की समस्या से जूझ रहा है। वहीं, राजभर बस्ती जाने वाला बदहाल मार्ग समस्याओं को दोगुना कर देता है। शुद्ध पेयजल के लिए बने ओवरहेड टैंक के पूर्ण नहीं होने से ग्रामीण अपनी व्यवस्था से पानी पीने को विवश हैं। वहीं, जलनिकासी के लिए बनाई गईं नालियों के ऊपर पटिया नहीं लगाए जाने से कूड़ा आदि गिरकर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। राहगीरों को इन नालियों में गिरने का भी भय बना रहता है। ग्रामीणों ने समस्या समाधान के लिए कई बार उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनधियों से शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अबतक समस्या जस की तस बनी हुई है। तहसील अंतर्गत अदरी-मधुबन शहीद मार्ग से पूरब मऊ-बलिया बार्डर पर स्थित पवनी ग्राम पंचायत पिछडे़पन का शिकार है। पवनी ग्राम पंचायत ...