शामली, जून 9 -- समाजवादी पार्टी की पीडीए पंचायत कांशीराम आवास, रैदासपुरी बनत में आयोजित हुई। पंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री प्रोफेसर सुधीर पंवार ने कहा कि कांशीराम आवास की स्थिति जिसमें जीवन की आधारभूत सुविधाएं बिजली, पानी एवं शौचालय नहीं है। सरकार की दलित विरोधी मानसिकता उजागर करने के लिए काफ़ी है। उन्होंने कहा कि डा भीमराव अंबेडकर के देश में संविधान के 75 वर्षाे बाद भी दलितों को बिजली-पानी एवं शौचालय के बिना रहना पड़ रहा है। ज़िलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि यहॉ के निवासियों ने बताया कि अखिलेश यादव सरकार में यहां पर बिजली, पानी की सुविधाएं थी लेकिन भाजपा सरकार आते ही कांशीराम कालोनी से बिजली एवं पानी के कनेक्शन काट दिए गए। समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष सलेक चंद ने कहा कि कांशीराम आवासों की स्थिति देखकर पता चलता...