एटा, नवम्बर 21 -- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के पंचम संस्करण में जनपद एटा को आवंटित लक्ष्यों की विभागवार तैयारी को कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में डीएम प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में डीएम ने कहा कि यह महत्वपूर्ण पहल प्रदेश की औद्योगिक उन्नति में सार्थक योगदान प्रदान कर रही है। एटा में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रही है। जनपद में बिजली, पानी, सुरक्षा और सड़क कनेक्टिविटी की उत्कृष्ट उपलब्धता निवेशकों को यहां निवेश के लिए आकर्षित कर रही है। डीएम ने कहा कि जनपद में निवेश हेतु सुरक्षित, अनुकूल एवं विश्वासपूर्ण माहौल तैयार किया जा चुका है। सभी विभाग शासन से जनपद को आवंटित 2,500 करोड़ के निर्धारित लक्ष्...