रांची, मई 22 -- खलारी, प्रतिनिधि। बेंती पंचायत के जोभीया, पाहन टोंगरी और सखुआ टोला के ग्रामीणों ने बिजली पानी आदि समस्याओं को लेकर गुरुवार को चुरी परियोजना पदाधिकारी अनुज कुमार को ज्ञापन सौंपा। पीओ को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए ग्रामीणों ने कहा है कि सीसीएल के परियोजनाओं को संचालित होते हुए 40 साल से ऊपर बीत चुके हैं। बावजूद इसके यहां के कई गांव बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, जिस कारण ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कोल परियोजनाओं के कारण यहां का जलस्तर रसातल में चले जाने से कुएं, तालाब सब सूखने लगे हैं, जिससे पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है। पानी की समस्या से ग्रामीणों के अलावा मवेशियों को भी जूझना पड़ रहा है, वहीं खेती भी प्रभावित हुई है। ग्रामीणों ने सभी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए ...