हरदोई, जुलाई 8 -- अतरौली। सोमवार को उमस भरी गर्मी में अतरौली थाना क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क और गांव की गलियों में गड्ढे नालियों में गन्दगी की समस्या को कुम्हारन खेड़ा के मैदान में भाकियू सर्वसमाज किसानों के साथ जमकर गरजा और जिम्मेदारों पर भड़ास निकालते हुए बरसा। ग्रामीणों ने अफसरों पर आरोप लगाते जमकर निशाना साधा। प्रदेश अध्यक्ष सुशील चौहान ने कहा व्यापक तौर पर जो भ्रष्टाचार फैला है उसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में विद्युत लाइन जर्जर है। ग्रामीणों के घरों को जो कनेक्शन तार बांस पर से गुजरे हैं। ग्राम पंचायत बम्हनोवा टिकरा में इंटरलॉकिंग कार्य के लिए मिट्टी बराबर कराने का काम प्रधान जेसीबी से करवा रहा है। मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है। जिलाध्यक्ष सुनील तिवारी ने कहा कि ग्र...