बदायूं, जुलाई 23 -- बदायूं, संवाददाता। किसानों को बिजली, पानी और खाद की समस्याओं के विरोध में कांग्रेसियों ने सदर, बिसौली, दातागंज, सहसवान, बिल्सी तहसील पर विरोध प्रदर्शन किया। सभी तहसीलों में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिए गये। सदर तहसील में एसडीएम मोहित कुमार ने ज्ञापन लिया। सदर तहसील और दातागंज तहसील पर जिलाध्यक्ष अजीत यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान परेशान हैं। पर्याप्त बिजली आपूर्ति न होने से सिंचाई के आभाव में किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। यूरिया भी किसानों को बिना दिक्कत नहीं मिल रही है। सदर तहसील में जिला उपाध्यक्ष बफाती मियां, जिला प्रवक्ता प्रदीप सिंह, जिला सचिव अहमद अमजदी, सेवन कमाल, मोरध्वज लोधी, सैयद जाबिर जैदी, अकलीम वैध, उझानी नगर अध्यक्ष रियासत ...